जीवाजी क्लब में शूटिंग रेंज बनवाना मेरा संकल्प : तरुण गोयल
ताकि हर दम सतर्क व एकाग्र रहना सीखें क्लब के होनहार युवा सदस्य
ग्वालियर। जीवाजी क्लब के चुनाव में सचिव पद के प्रत्याशी तरूण गोयल का सपना है कि क्लब में शूटिंग रेंज बने। उनका ऐसा मानना है कि शूटिंग का खेल नए जमाने के युवाओं में तेजी से लोकप्रिय हो रहा है। ओलंपिक से लेकर स्कूल स्तर तक यह खेल युवाओं के दिलों में पैठ बना रहा है। आश्चर्य है कि अभी तक जीवाजी क्लब में शूटिंग रेंज क्यों नहीं बनी लेकिन उनका यह संकल्प है कि वे शूटिंग के क्षेत्र में ग्वालियर से होनहार प्रतिभाओं को उभारकर उन्हें उचित मंच व प्रशिक्षण सहित पर्याप्त संसाधन सुलभ कराने के लिए नगर की गौरवशाली संस्था जीवाजी क्लब को हब का स्वरूप देंगे।
खेलों में गहन रूचि रखने वाले जीवाजी क्लब के सचिव पद प्रत्याशी तरुण गोयल कहते हैं कि शूटिंग ऐसा खेल है जो हमें सतर्क व एकाग्रचित्त रहना सिखाता है। शूटिंग का खेल हर युवा को मानसिक तौर पर एकदम तन्दरुस्त और चौकन्ना रहना सिखाता है, इसलिए वर्तमान समय की आवश्यकता को देखते हुए वे चाहते हैं कि जीवाजी क्लब का प्रत्येक सदस्य इस खेल से जुड़े, हर पल स्वस्थ व सतर्क बने रहने के लिए प्रेरित हो और इस खेल का आनन्द उठाए। यह तभी संभव है, जब जीवाजी क्लब में शूटिंग रेंज बने। जीवाजी क्लब में पर्याप्त जगह है, शूटिंग के लिए जरूरी साधन व संसाधन भी आसानी से जुटाए जा सकते हैं। जीवाजी क्लब को यह उपलब्धि दिलाने के लिए वे जी जान से जुटेंगे, बस उन्हें क्लब के माननीय सदस्यों के आशीर्वाद की जरूरत है।
तरुण गोयल का सपना है...
तरुण गोयल चाहते हैं कि ओलंपिक व विश्व कप में भारत के लिए शूटिंग का मेडल जीतने वाले अभिनव बिंद्रा, गगन नारंग, विजय शर्मा, अभिषेक शर्मा व अजय मौदगिल जैसे खिलाड़ी ग्वालियर से भी निकलें व जीवाजी क्लब इसका प्रेरक माध्यम बने। क्लब में शूटिंग रेंज स्थापित करने के संकल्प की पृष्ठभूमि में उनका यही सपना है जिसे वे क्लब सदस्यों के सहयोग व आशीर्वाद से पूर्ण करना चाहते हैं।
बॉक्स
ठोस वर्कप्रोग्राम एवं आत्मीय संबंधों के चलते तरुण गोयल को मिल रहा समर्थन
आगामी पहली मार्च को होने जा रहे जीवाजी क्लब के चुनाव के लिए मतदान में सिर्फ चंद दिन बाकी बचे हैं। प्रचार अभियान अब निर्णायक दौर में प्रवेश कर चुका है, लिहाजा चुनावी परिदृश्य साफ होने लगा है। सचिव पद के प्रत्याशी तरुण गोयल ने धुंआधार जनसंपर्क अभियान के जरिए क्लब सदस्यों से अपने आत्मीय संबंधों को और मजबूत बनाया है। खास बात यह है कि तरुण गोयल को युवा एवं वरिष्ठ सदस्यों, दोनों ही वर्गों का जबरदस्त समर्थन मिला है, क्लब के चुनावों पर गहन नजर रख रहे निष्पक्ष विश्लेषकों का आंकलन है कि यह समर्थन एक मार्च को तरुण गोयल के पक्ष में मतदान के रूप में बदलेगा।
इसकी वजह यह भी है कि तरुण गोयल का जनसंपर्क अभियान व्यक्तिगत आरोप-प्रत्यारोप से दूर है और वे क्लब के विकास के लिए समर्पित एक ठोस वर्क प्रोग्राम साथ लेकर चल रहे हैं। तरुण गोयल कुछ विशेष वर्गों तक सीमित न रहते हुए सभी को साथ लेकर चलने में यकीन रखते हैं, उन्हें हासिल हो रहे समर्थन व लोकप्रियता की यह प्रमुख वजह है।