किसान संघ की किसान सभा आज

किसान संघ की किसान सभा आज


 






भारतीय किसान संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का उद्घाटन कल 11:00 बजे केदार धाम शिशु मंदिर सभागार में होगा इसमें मुख्य अतिथि संत श्री रमेश लाल जी दादाजी महाराज वा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री आई बसवे गौड़ा जी  राष्ट्रीय संगठन मंत्री  दिनेश जी कुलकर्णी  सह संगठन मंत्री  गजेंद्र सिंह जी  राष्ट्रीय उपाध्यक्ष  श्री प्रभाकर   केलकर श्रीमती विमला तिवारी श्री अंबु भाई जी पटेल श्री भैया राम जी मौर्य राष्ट्रीय मंत्री श्री मोहिनी मोहन जी मिश्रा  श्री  साईं रेडी  श्री पेरूमल एवं अखिल भारतीय अधिकारी उद्घाटन करेंगे।

पूरे देश भर से 700 प्रतिनिधि 32 प्रांतों से आएंगे

यह प्रतिनिधि सभा 28 फरवरी से 1 मार्च तक चलेगी। जिसमें  देश के किसानों के बारे में चिंतन मंथन किया जाएगा ।बाद में संगठन की रूपरेखा तैयार की जाएगी।