लाल पहाड़ खोदने पर 1 करोड़ 89 लाख वसूली के आदेश..

 


खोदा लाल पहाड़,,


कोर्ट ने एक करोड़ 89 लाख


वसूलने के लिए दिए आदेश


 


मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की ग्वालियर बेंच ने भिंड जिले के बबेड़ी गांव में लाल पहाड़ काटकर अवैध रूप से मुरम निकालने वाले माफिया जितेंद्र नरवरिया से 1 करोड़ 89 लाख रूपए की वसूली करने के आदेश दिए है। हाईकोर्ट ने ये आदेश एक जनहित याचिका पर सुनवाई के बाद दिए है। जिसमें कहा गया था कि प्रशासन अवैध उत्खनन करने वालों पर कार्रवाई करने के नाम पर बड़े जुर्माने तो लगाती है, लेकिन वसूली नही करती है।

 

-- जिस पर हाईकोर्ट की बेंच में सुनवाई हुई। कोर्ट ने भिंड कलेक्टर से पूरे मामले की रिपोर्ट तलब की है। साथ ही पूछा है, अभी तक जिले में कितने लोगों पर अवैध उत्खनन को लेकर कार्रवाई की गयी है। साथ ही जिन लोगों पर जुर्माना लगाया गया है, उनसे कितनी वसूली हुई है। फिलहाल शासन ने अपना जबाब पेश करने के लिए 2 सप्ताह का समय कोर्ट से मांगा है।

 

बातचीत-- उमेश बोहरे, याचिकाकर्ता के वकील