चौरसिया पर 16 करोड का जुर्माना
काली गिट्टी पत्थर के अवैध उत्खनन के 11 महीने पुराने मामले में ग्वालियर कलेक्टर अनुराग चौधरी ने ओम स्टोन क्रेशर के संचालक लक्ष्मण चौरसिया पर 16 करोड़ पांच लाख पंद्रह हजार रुपए का जुर्माना लगाया है।
इस राशि को जमा कराने के लिए खनिज विभाग गोविंद शर्मा खनिज अधिकारी को नोटिस जारी कर समय सीमा तय करेगा। पैसा जमा न होने पर संचालक की संपत्ति की कुर्की की जाएगी। संचालक द्वारा सर्वे नंबर 3717/ 3 की शासकीय भूमि से 10 लाख 70 हजार 10 घन मीटर अवैध उत्खनन कर लिया है।