देश में करोडों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को हजारों करोडों रूपए की बचत जनऔशधि केंद्रों से हुई हैः शेजवलकर* 

 


 देश में करोडों गरीब और मध्यम वर्ग के लोगों को हजारों करोडों रूपए की बचत जनऔशधि केंद्रों से हुई हैः शेजवलकर* 




ग्वालियर 07 मार्च। हर महीने करीब 1 करोड़ परिवार जन औषिधि केंद्रों के माध्यम से सस्ती दवाएं प्राप्त कर रहे हैं। बाजार की तुलना में जन औषिधि केंद्रों पर दवाई 50 से 90 फीसदी तक सस्ती मिल रही है। अभी तक पूरे देश में करोड़ों गरीब और मध्यम वर्ग के साथियों को 2000-2500 करोड़ रुपए की बचत जन औषधि केंद्रों के कारण हुई है। उक्त बात ग्वालियर सांसद श्री विवेक नारायण शेजवलकर ने शनिवार को सांई बाबा मंदिर स्थित अपोला हाॅस्पिटल में जन औषधि केंद्र के दुकान विक्रेताओं और जन औषधि उपयोग करने वाले लोगों से चर्चा करते हुए कही। 
इस अवसर पर श्री शेजवलकर ने कहा कि योजना की उपलब्धियों को बताने के लिए हर साल 7 मार्च को पूरे भारत में जनऔषधि दिवस मनाया जाता है। उन्होंने कहा कि जेनरिक दवाएं बिना ब्रांड की दवाएं हैं, जो समान रूप से सुरक्षित हैं और ब्रांडेड दवाइयों जैसी ही लाभकारी हैं। चिकित्सकीय प्रक्रिया के लिए जेनरिक दवाएं ब्रांडेड दवाइयों की तुलना में बेहद सस्ती हैं। कई दवाइयां 90 प्रतिशत तक पैसा बचा देती हैं। जेनरिक दवाइयों की औसत कीमत ब्रांडेड दवाइयों से 40-60 प्रतिशत तक कम है।
उन्होंने कहा कि कोराना वायरस को लेकर मैं सभी से प्रार्थना करता हूं कि किसी भी तरह की अफवाह से बचे, कोई भी दिक्कत और परेशानी हो तो तुरंत डॉक्टर से सलाह लें। पूरी दुनिया ने आजकल नमस्ते की आदत डाल रही है।‘हमें भी हाथ मिलाने की जगह नमस्ते करना चाहिए।
इस अवसर पर ग्वालियर मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश अरोरा एवं सचिव महेंद्र गुप्ता, भाजपा जिला महामंत्री कमल माखीजानी, दीपक शर्मा आदि लोग उपस्थित थे.