चौपाटी से युवती का किडनैप..
- ग्वालियर में एक अजीबोगरीब घटना के तहत अपनी नानी के साथ फूल बाग रोड चौपाटी पर गोलगप्पे खाने के लिए जा रही युवती का अपहरण कार सवार युवक करके ले गए ...अपहरणकर्ता युवक बोलेरो में सवार थे ..घटना के बाद पूरे शहर में नाकाबंदी कर दी गई... पड़ाव थाना पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है ..
-आपको बता दें कि शिंदे की छावनी स्थित रामबाग कॉलोनी की रहने वाली एक महिला अपनी 25 वर्षीय नातिन के साथ शुक्रवार की रात को अपनी कार से फूल बाग स्थित चौपाटी पहुंची थी... दोनों कार से उतरे और चौपाटी की तरफ जा रही थी ..तभी उनके बगल में आकर एक सफेद रंग की बोलोरो कार रुकी,, बोलेरो से तीन युवक उतरे और युवती को धक्का देकर गाड़ी में डाल लिया... इसके बाद ये लोग बसंत विहार की तरफ भाग निकले ..युवती के साथ की महिला उसकी नानी ने तुरंत पुलिस को सूचना दी ...सूचना मिलने पर सीएसपी सहित टीआई मौके पर पहुंचे ...नाकाबंदी कराई गई.. जब महिला से पूछताछ की तो उसने टीकमगढ़ के रहने वाले एक युवक और उसके दोस्तों पर अपहरण का संदेह जताया है ..पुलिस ने अपहरण का मामला दर्ज कर लिया है ..और युवती की तलाश की जा रही है ..
बातचीत- ज्ञानेंद्र सिंह --टीआई, पड़ाव थाना, ग्वालियर