दिव्य दृष्टि आश्रम में वाशिंग मशीन एवं जरूरतमंद महिला को राशन सामग्री की भेँट..
ग्वालियर। गौरवशाली सामाजिक संस्था के सहसचिव मीडिया प्रभारी वासुदेव मिश्रा ने जानकारी दी कि रविवार को लक्कड़ खाना कंपू लश्कर ग्वालियर में स्थित दिव्य दृष्टि एजुकेशनल सोसायटी एंड वेलफेयर जिसकी देखरेख अंकुश गुप्ता कर रहे। दिव्य दृष्टि डे केयर होम में दिव्यांग बच्चे जो सुन सकते हैं बोल सकते हैं किंतु आंखों से देख नहीं सकते ऐसे दिव्यांग बच्चों की प्रारंभिक परीक्षा से लेकर उन्हें संगीत नृत्य एवं हस्तकला का प्रशिक्षण दिया जाता है।
गौरवशाली सामाजिक संस्था के अध्यक्ष अधिवक्ता शिल्पा डोगरा को जानकारी हुई कि इन बच्चों के पास वाशिंग मशीन नहीं है तो आज संस्था द्वारा वाशिंग मशीन सौहार्द्र भेंट की गई। संस्था के संरक्षक विजय शर्मा ने कहा कि इन बच्चों का समय बहुत कीमती है और वाशिंग मशीन से इन्हें कपड़े धोने व धुलवाने में काफी मदद मिलेगी और इनका जो समय बचेगा उक्त समय में अपनी पढ़ाई व संगीत की ओर समय दे सकेंगे।
यही हमारी संस्था का एक प्रयास मानवता की ओर कदम है।वहीं दूसरी ओर गेंडे वाली सड़क में निवासरत महिला जिसे संस्था द्वारा पूर्व में भी मदद की जा चुकी आज भी उक्त महिला की जरूरत के हिसाब से राशन सामग्री सौहार्द्र भेंट की गई।
उपरोक्त अवसर पर समाज सेविका श्रीमती प्रमिला मारवा व संस्था के दिनेश शर्मा, विजय शर्मा, शिल्पा डोगरा, गोल्डी सिंह,अंजली नरवरिया, प्रमोद सिंह, वासुदेव मिश्रा, बरखा श्रीवास्तव, नीलम कुशवाह, सोनू भरदेले ने भी एक प्रयास मानवता की ओर में सहभागिता निभाई।