*डीपीसी कार्यालय के तीन कर्मचारियों की विभागीय जांच
*
भिण्ड कलेक्टर श्टसिंह ने जिला परियोजना समन्वयक कार्यालय में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की सेवा का नवीनीकरण नहीं होने एवं लगातार वेतन प्रदाय करने के आरोप के कारण सहायक परियोजना समन्वयक (वित्त) श्री सुरेन्द्र कुमार जैन, प्रभारी लेखापाल एवं (सहायक ग्रेड-तीन) श्री प्रबल श्रीवास्तव, लेखापाल श्री धर्मवीर जाटव के खिलाफ विभागीय जांच संस्थित की है।
विभागीय जांच के लिए प्रभारी अधिकारी (विभागीय जांच) कलेक्ट्रेट भिण्ड को जांचकर्ता अधिकारी तथा प्रस्तुतकर्ता अधिकारी जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र भिण्ड को नियुक्त किया है। कलेक्टर श्री छोटेसिंह ने एक माह में जांच पूर्ण कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।