ग्वालियर में कोरोना की दस्तक 

 


ग्वालियर में कोरोना की दस्तक 


- चीन के शंघाई प्रांत से आए बच्चे को होम आइसोलेशन में रखा गया.


- कोरोना वायरस के संदिग्ध लक्षण दिखने के बाद घर पर ही आइसोलेशन वार्ड बनाया.


- 15 माह का है बच्चा, पिता चीन में हैं सॉफ्टवेयर इंजीनियर.


- परिवार के साथ 20 फरवरी को चीन से लौटा था बच्चा.


- बच्चे को भर्ती कराने आया परिवार अस्पताल में गंदगी देखकर वापिस घर ले गया.


- मुरार थाना क्षेत्र के सीपी कालोनी का निवासी है परिवार.