ज्योतिरादित्य के खिलाफ कांग्रेस दफ्तर में नारेबाज़ी..
ग्वालिय़र के कांग्रेस दफ्तर में पहले जो कार्यकर्ता श्रीमंत सिधिया ज़िंदाबाद के नारे लगाया करते थे, सिंधिया के बीजेपी में शामिल होने के बाद उसी दफ्तर में सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगे,, बल्कि सिंधिया का पुतला भी जलाया गया। ग्वालियर में शुक्रवार को जिला कांग्रेस कमेटी ने पार्टी की आपात बैठक बुलाई थी, करीब तीन सौ से ज्यादा कार्यकर्ता जिला कांग्रेस कार्यालय पहुंचे। जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने सभी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और पार्टी के आने वाले कार्यक्रमों को ईमानदारी के साथ निभाने की शपथ दिलाई।
-इस दौरान कांग्रेस छोड़ बीजेपी में शामिल हुए ज्योतिरादित्य सिंधिया की जमकर आलोचना की गई,सिंधिया के पार्टी छोड़ने से नाराज कार्य़कर्ताओं ने ज्योतिरादित्य सिंधिया मुर्दाबाद के नारे लगाए। नारेबाजी कर रहे कार्यकर्ताओं को एनएसयूआई की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रश्मी पवार ने समझाइश दी। वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष देवेंद्र शर्मा ने कहा कि हम सिंधिया के साथ थे, लेकिन उनके बीजेपी में शामिल होने से धक्का लगा है, जिस कांग्रेस पार्टी में हमने जीवन बिता दिया है, उस पार्टी को नही छोड़ सकते हैं। अगर ज्योतिरादित्य सिंधिया उनके पिता माधवराव की तरह नई पार्टी बनाते तो हम सिंधिया के साथ होते।