कोरोना वायरस से निबटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी की

कोरोना वायरस से निबटने के लिए मध्यप्रदेश सरकार ने एडवाइजरी जारी की



चीन से शुरू हुए कोरोनावायरस के भारत में प्रवेश करने के बाद से मध्य प्रदेश सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है.. और इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार के स्वास्थ्य विभाग ने एक एडवाइजरी जारी की है.. जिसमें कोरोना वायरस से होने वाले लक्षण और बचाव के उपाय बताए हैं ..और एक दिशा-निर्देश भी जारी किए हैं..


साथ ही संपूर्ण मध्य प्रदेश के हर जिले में प्रशासन को अलर्ट पर रहने को कहा है ।इसी कड़ी में ग्वालियर में भी एक कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया। इसमें संभाग स्तर के अधिकारी कलेक्टर अनुराग चौधरी, कमिश्नर एमबी ओझा सहित एडिशनल डीजीपी राजा बाबू सिंह और अन्य अधिकारी मौजूद रहे। सभी विषय विशेषज्ञों ने अपना प्रजेंटेशन दिया। और कोरोनावायरस को एक पेेनिक केे रुुप में न अपनाते हुए सचेत रहने की अपील की है। साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में आइसोलेशन वार्ड बनाए गए हैं।