महिला उद्यमियों को अवार्ड प्रदान कर किया जाएगा सम्मानित...
ग्वालियर। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ग्वालियर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर ’’प्रथम महिला उद्यमिता सम्मेलन एवं सम्मान समारोह 2020’’ का आयोजन रविवार 8 मार्च को दोपहर 3 बजे से सांय 5 बजे तक होटल सेंट्रल पार्क में किया जा रहा है। समारोह की मुख्य अतिथि कैट की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्रीमती सीमा सेठी होंगी। कार्यक्रम की अध्यक्षता कैट के प्रदेश अध्यक्ष श्री भूपेन्द्र जैन करेंगे। विशिष्ट अतिथि के रूप में इंडियन आॅयल ग्वालियर के उपमहाप्रबंधक श्री रोहित मोहन, प्रख्यात स्पाईन सर्जन डाॅ. प्रमोद पहारिया एवं राईज इंटरनेशनल स्कूल ग्वालियर की डायरेक्टर सुश्री प्रज्ञा बंसल कार्यक्रम को गौरवान्वित करेंगी। समारोह में महिला उद्यमियों को महिला उ़द्यमिता अवार्ड भेंट कर सम्मानित किया जायेगा।
कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने आग्रह किया कि महिला उद्यमी इस कायर्क्रम में अधिक से अधिक भाग लें ताकि कैट द्वारा भविष्य में महिला विंग बनाने के लिए उन्हें सम्मिलित किया जा सकेगा और उनके व्यापार एवं व्यवसाय में भी कैट हर संभव मदद करेगा।
प्रोग्राम चेयरमैन श्रीमती कविता जैन, प्रोग्राम कोचैयरमेन श्रीमती साधना शांडिल्य, श्रीमती बबिता डाबर, कार्यक्रम संयोजक राखी गुप्ता, श्रीमती रीना गांधी, श्री मनोज चैरसिया, कैट के जिला कोर्डिनेटर दीपक पमनानी, जिलाध्यक्ष रवि गुप्ता, संयुक्त सचिव मयूर गर्ग, अनिल पुनियानी आदि ने सभी से समारोह में उपस्थिति का आग्रह किया है।